Friday, February 4, 2011

भारत के उज्जवल भविष्य की आशा और मोहतमिम मौलाना वस्तानवी Vastanvi


Sharif Khan said...

मौलाना वस्तानवी को दारुल उलूम का मोहतमिम बनाया एक बहतरीन क़दम साबित होता अगर मौकापरस्त और मुस्लिम समाज के सौदागर इस हद तक मुखालिफत पर आमादा न होते. हम तो तसव्वुर करने लगे थे की अब नई हवा चलेगी और दारुल उलूम से इस्लामी बुनियाद वाले आई ए एस और आई पी एस अफसर निकल कर एक ऐसा नमूना पेश करेंगे जिसकी अब तक मिसाल नहीं मिलती. अब तक तो पुलिस चौकियों, थानों और कोतवालियों से होने वाली उगाही आई पी एस अफसर और तहसीलों, ब्लॉकों और दूसरे विभागों से होने वाली उगाही आई ए एस अफसर डकार कर कर्तव्यपालन का जो नमूना पेश कर रहे हैं कम से कम इस गिलाज़त से परहेज़ करने वाले अफसरों को भी लोग देख कर भारत के उज्जवल भविष्य की आशा कर सकते थे.
January 29, 2011 6:24 AM
Please see
http://charchashalimanch.blogspot.com/2011/01/fact.html?showComment=1296311058823#c2075874194615071328

No comments: